¡Sorpréndeme!

Adani Group के लौटे अच्छे दिन! इस बड़ी विदेशी कंपनी ने लगाया Adani Green पर दांव | GoodReturns

2023-08-08 0 Dailymotion

अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी Hindenburg Report के बाद Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर में बड़ी बिकवाली देखने को मिली थी. हालांकि, अब एक बार फिर अडाणी ग्रुप के अच्छे दिन लौट आए हैं. एक के बाद एक विदेशी निवेशक ग्रुप की कंपनियों में निवेश कर रहे हैं. अब एक बार फिर से अडानी ग्रुप की कंपनी में 50 करोड़ डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया गया है. अब इससे कंपनी के शेयर्स पर क्या कुछ असर हुआ है और किसने ये इन्वेस्टमेंट किया है..चलिए आपको इस वीडियो में बताते हैं...

#adanigroup #adanigreenenergy #gautamadani
~HT.99~PR.147~ED.148~